लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स और अभिनेता इवान पीटर्स एक-दूसरे से फिर अलग हो गए हैं। पत्रिका ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न सूत्रों से पता चला है कि वे आपसी सहमति से अलग हुए हैं।

पहले आई खबरों के मुताबिक, ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ सीजन 3 और 4 के सह-कलाकार पिछले साल जून में अपनी मंगनी तोड़ने के बाद अगस्त में फिर से एक हो गए थे।

रॉबर्ट्स (25) और इवान पीटर्स(29) ने 2013 में क्रिसमस के मौके पर सगाई की थी।
दोनों कलाकारों की मुलाकात अपनी फिल्म ‘एडल्ट वर्ल्ड’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद 2012 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी।
-आईएएनएस












