Friday, November 8, 2024
HomeHollywood +Emmys 2016 में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने तोड़े रिकॉर्ड, जीते 12 पुरस्‍कार

Emmys 2016 में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने तोड़े रिकॉर्ड, जीते 12 पुरस्‍कार

लॉस एंजेलिस। काल्पनिक टीवी श्रृंखला ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने रविवार रात 68वें एमी प्राइमटाइम अवॉर्ड्स समारोह में धूम मचा दी।

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज सहित 12 वर्गो में पुरस्कार मिले हैं। श्रृंखला को 24 वर्गो में नामित किया गया था।

game-of-thrones

समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टॉम हिडलस्टन के साथ मंच साझा किया और ‘द नाइट मैनेजर’ की निर्देशक सुसैन बियर को ‘आउटस्टैंडिग डायरेंक्टिंग फॉर ए लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल’ के लिए पुरस्कार दिया।

समारोह के अन्य बड़े विजेताओं में ‘द पीपल वीओजे सिम्पसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी’ ने भी अपना नाम दर्ज कराया, जिसने आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज समेत पांच पुरस्कार हासिल किए।

‘वीप’ को लगातार दूसरी बार आउटस्टैंडिंग कॉमेडी श्रृंखला का पुरस्कार मिला, जबकि उसकी अभिनेत्री लुईस ड्रेफस को पांचवीं बार उत्कृष्ट प्रमुख हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

वहीं जेफ्री टैंबर ने ‘ट्रांस्पेरेंट’ में किन्नर महिला के किरदार के लिए लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट हास्य अभिनेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

‘डाउनटाउन एबी’ में अपनी भूमिका के लिए डेम मैगी स्मिथ को उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

रामी मलिक को ‘मिस्टर रोबोट’ में अपने किरदार के लिए ड्रामा सीरीज में उत्कृष्ट प्रमुख अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments