2 सितंबर को सोनाक्षी सिन्‍हा से टकराएंगे जैकी चैन

0
392

लॉस एंजेलिस। अभिनेता जैकी चैन अभिनीत हांगकांग – चीनी – अमेरिकी एक्‍शन कॉमेडी फिल्‍म स्‍किपट्रेस 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म स्‍किपट्रेस का निर्देशन रैनी हरलीन ने किया है।

एक्‍शन कॉमेडी फिल्‍म स्‍किपट्रेस में अभिनेता जैकी चैन के अलावा अमेरिकी अभिनेता जॉनी नॉक्‍सविले और चीनी अभिनेत्री फैन बिंगबिंग हैं।

Skiptrace

फिल्‍म स्‍किपट्रेस 21 जुलाई 2016 को चीन में रिलीज की जा चुकी है जबकि भारत और यूएसए में फिल्‍म को एक साथ 2 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।

भारत में फिल्‍म स्‍किपट्रेस को पीवीआर सिनेमास रिलीज करने जा रहा है। फिल्‍म स्‍किपट्रेस अंग्रेजी, हिन्‍दी के अलावा तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

चीनी बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म स्‍किपट्रेस का व्‍यवसाय काफी अच्‍छा रहा है। भारतीय सिने बॉक्‍स ऑफिस पर इस का मुकाबला सोनाक्षी सिन्‍हा अभिनीत फिल्‍म अकीरा से होगा।