जैकी चेन ने 23 साल पहले देखा था ऑस्‍कर पाने का सपना

0
317

लॉस एंजेलिस। चीनी अभिनेता जैकी चेन, ब्रिटेन की फिल्म संपादक ऐनी वी. कोट्स, अमेरिका के कास्टिंग निर्देशक लिन स्टॉलमास्टर और अमेरिकी लघुचित्र फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को शनिवार रात फिल्म उद्योग में योगदान के लिए एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड दिया गया।

Jackie Chan

ये सम्मान हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर में स्थित रे डॉल्बी बॉलरूम में आठवें वार्षिक गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिए गए।

200 से अधिक फिल्‍में कर चुके जैकी चेन ने 23 साल पहले सिल्वेस्टर स्टेलॉन के घर पर ऑस्‍कर ट्रॉफी देखकर कहा था कि एक दिन इसको पाकर रहूंगा। पुरस्‍कार पाने के बाद अभिनेता ने कहा कि मुझे चाइनीज होने पर गर्व है और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।

56 साल फिल्‍म जगत को देने वाले अभिनेता ने कहा कि मैं आगे भी अपनी शैली की फिल्‍में करता रहूंगा, जैसे मार धाड़, खिड़कियों से छलांग लगाना, अपनी हड्डियां तोड़वाना आदि।’

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष चेरिल बून इसाक्स ने बताया, “ऑनरेरी अवॉर्ड जैकी चैन, ऐनी कोट्स, लिन स्टॉलमास्टर और फ्रेडरिक जैसे कलाकारों के लिए बनाए गए हैं। वे अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। बोर्ड को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है।”

-आईएएनएस