मियामी। ख़बर है कि अब मियामी क्लब में गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज की जगह रैपर निक्की मिनाज प्रस्तुति देंगी।
रिपोर्ट के अनुसार अपने प्रेमी और रैपर ड्रेक के साथ नये साल की शाम का मजा लेने के लिए जेनिफर लोपेज ने नए साल की पूर्व संध्या पर प्रस्तुति देने का मियामी क्लब से किया सिक्स-फिगर अनुबंध तोड़ दिया है।
पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार ‘क्लब ने निक्की से पहले संपर्क किया था। लेकिन, उस समय निक्की अपना जन्मदिन मनाने के लिए टर्क्स और कैकोस के साथ छुट्टी पर थीं। उस समय निक्की ने ऑफर का कोई जवाब नहीं दिया।’