लॉस एंजलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां तीसरी बार गर्भवती होने को लेकर इतनी चिंतित हैं कि उन्होंने उड़ते विमान में ही गर्भावस्था का परीक्षण किया।
एसशोबिजडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को ‘कीपिंग अप विद द कर्दशियां’ की कलाकार एक बार फिर गर्भवती होने को लेकर ज्यादा ही चिंतित हो गईं, इसलिए उन्होंने उड़ते विमान में ही अपनी गर्भावस्था का परीक्षण किया।
इसके कुछ क्षण बाद ही उन्होंने स्नैपचैट पर परीक्षण के नतीजों को साझा करते हुए आईने के सामने अपना परीक्षण करते हुए एक वीडियो अपलोड किया।
किम ने इस वीडियो में कहा, “मुझे हवाई जहाज के गुसलखाने में गर्भावस्था का कानूनी रूप से परीक्षण करने का अधिकार है, क्योंकि मैं इसे लेकर थोड़ी डरी हुई हूं।”
हालांकि उनके डर का कोई औचित्य नहीं रह गया, जब परीक्षण के नतीजे में यह सामने आया कि वह गर्भवती नहीं हैं। उन्होंने उसके बाद गर्भावस्था परीक्षण का एक फोटो अपलोड किया, जिसपर उन्होंने लिखा था “गर्भवती नहीं हूं”।
किम के दो बच्चे हैं, बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट वेस्ट। उनके रैपर पति का नाम केन्ये वेस्ट है।
-आईएएएस