लास एंजेलिस। अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने खुलासा किया है कि वह हॉलीवुड की सेक्स सिंबल मानी जाती हैं, लेकिन अपने जीवन में उन्होंने कभी एक रात वाला सेक्स (वन नाइट स्टैंड) नहीं किया। फीमेलफर्स्टडॉटकोडॉटयूके कि रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेनिफर बॉडी’ की स्टार ने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ, जिसे वह प्यार नहीं करतीं, सेक्स करने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।
द सन अखबार ने फॉक्स के हवाले से बताया, “अगर किसी से मैं प्यार नहीं करती तो उसके साथ मैं कभी सेक्स नहीं करूंगी, कभी नहीं। यह विचार मुझे बीमार बना देता है। मैंने कभी एक रात वाला सेक्स नहीं किया।”
फॉक्स हाल ही में अपने पति के ब्रायन आस्टिन ग्रीन के साथ एक बार फिर जुड़ी हैं और इस महीने वे 30 साल की होनेवाली हैं।
इस दौरान अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह अपने कैरियर में अगले कदम को लेकर व्यथित है। उन्होंने स्वीकार किया फिल्मों में काम करना ऐसा कुछ नहीं है कि वे ‘अनिवार्य रूप से इसके प्रति भावुक हों’।
फॉक्स आगे कहती हैं, “यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए मैं अनिवार्य रूप से भावुक हूं। इसलिए पिछले कई सालों से मैं अपने आप से यह प्रश्न पूछ रही हूं, मैं यहां किसलिए हूं और मेरा जुनून कहां है?”
-आईएएनएस