मुम्बई। जी हां, बिहार के मोतिहारी के रहने वाले प्रभाकर शरण ने लेटिन अमेरिकी सिनेमा में प्रवेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।
अभिनेता प्रभाकर शरण अपनी लेटिन अमेरिकी फिल्म ‘इनरेदादोस: ला कन्फ्यूजन’ के साथ तैयार हैं, जो पूरी तरह स्पैनिश है। लेकिन, इस फिल्म को बनाने का पूरा तरीका बॉलीवुड का है। यह लेटिन अमेरिकी देश कोस्टारिका की पहली फिल्म होगी, जिसमें गाने, डांस और एक्शन समेत बॉलीवुड फिल्म का पूरा मसाला होगा।
अगले साल 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इनरेदादोस: ला कन्फ्यूजन’ को प्रभाकर शरण अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी में भी बनाने की चाह रखते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1997 में कोस्टारिका में जाकर बस गए प्रभाकर शरण ने बॉलीवुड में काफी हाथ पैर मारे। लेकिन, उनके हाथ असफलता लगी।
लेकिन, कोस्टारिका पहुंचकर प्रभाकर शरण ने बॉलीवुड के साथ तालमेल बनाए रखा। भारतीय फिल्मों को वहां रिलीज कर कुछ पैसे भी जुटाने की कोशिश की। इसके अलावा अन्य बहुत सारे काम किए। नतीजन, अब प्रभाकर शरण एक हीरो के रूप में स्वयं को स्थापित करने के लिए तैयार हैं।