रेड कार्पेट पर नंगे पांव चलीं जूलिया रॉबर्ट्स

0
187

पेरिस। 69वें कान्स फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स नंगे पांव देखी गईं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘मनी मोंस्टर’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कान्स में ड्रेस कोड संबंधी कड़े नियम कायदे हैं। ऐसे में जूलिया का नंगे पांव आना इन कड़े नियम कानूनों का सांकेतिक उल्लंघन है।

julia roberts 002
उल्लेखनीय है कि जूलिया ने ऐसा पिछले साल ‘फ्लैटगेट’ विवाद के बाद किया है।

जूलिया कान्स फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर नीली गाउन पहने पहुंचीं। यह गाउन ऑफ शोल्डर थी। उन्होंने गले में एक पेंडेंट भी पहना हुआ था और मैचिंग की अंगूठी भी पहन रखी थी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। गाउन उनके शरीर पर बिल्कुल फिट बैठ रही थी।

julia roberts 003

कान्स फिल्मोत्सव में सीढ़िया चढ़ते वक्त उन्होंने अपनी गाउन को हल्का सा ऊपर उठाया, जिससे पता चले कि वह नंगे पांव आई हैं। इस दौरान अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी अधिवक्ता पत्नी अमाल क्लूनी भी उनके साथ नजर आए। नहीं जनाब, वे दोनों नंगे पांव नहीं थे।

-आईएएनएस