लंदन। संगीत के बादशाह गायक सिमोन कॉवेल ने रियलिटी टीवी कलाकार किम कर्दशियां के साथ हुई लूट की घटना के मद्देनजर अपनी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट इन’ के मुताबिक, फिलहाल ‘द एक्स फैक्टर’ शो के ब्रिटिश संस्करण को फिल्माने में व्यस्त 57 वर्षीय गायक प्रतियोगियों की सुरक्षा के लिए भी चिंतित हैं।
उन्होंने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “हां हम सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। आपको आजकल करना पड़ता है। यह थोड़ा उन्मादीपन है, बाहरी खतरों के मद्दनेजर आपको सावधान रहना होगा।”
पिछले साल दिसंबर में लंदन स्थित घर पर जब कॉवेल अपनी प्रेमिका लॉरेन और बेटे एरिक के साथ सो रहे थे, तो उनके साथ लूटपाट की गई थी।
गायक के अनुसार, उनके साथ लूट-पाट करने वाला एक शख्स अदालत में है और दूसरे शख्स ने किसी की हत्या कर दी, जिससे वह डरे हुए हैं।
हालांकि, कॉवेल ने इस बात पर जोर दिया कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर वह अनावश्यक रूप से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर चितिंत नहीं होना चाहते हैं। उन्हें अपनी प्रेमिका लॉरेन और बेटे एरिक की सुरक्षा की ज्यादा फिक्र है। -आईएएनएस