कराची। हाल में रिलीज हुए ऑनलाइन गाने एजेंल से लोकप्रियता हासिल करने वाले पाकिस्तानी गायक ताहिर शाह ने असुरक्षता के चलते पाकिस्तान को अलविदा कह दिया है।
इस बात की पुष्टि ताहिर शाह के प्रबंधकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए की। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत करते हुए प्रबंधकों ने खुलासा किया कि कुछ समय से ताहिर शाह को निरंतर जान से मार देने की धमकियां मिल रही थीं।
रोजनामा एक्सप्रेस से बात करते हुए ताहिर शाह के करीबी ने स्वीकार किया कि ताहिर शाह ने पाकिस्तान छोड़ दिया है। लेकिन, ताहिर शाह इस समय कहां गए हैं, इस बारे में उनको कोई ठोस जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि ताहिर शाह ने 2013 में आई टू आई से संगीत जगत में कदम रखा था। लेकिन, इस साल की शुरूआत में रिलीज हुए गाने एंजल ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। और ताहिर शाह देखते ही देखते हर दिल अजीज हो गया।
ताहिर शाह के एंजल गाने को टॉप पाकिस्तानी सॉन्गस नामक यूट्यूब चैनल पर अब तक 5,015,624 बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।