लॉस एंजिलिस। बिलकुल, गायिका टेलर स्विफ्ट अपने बेवर्ली हिल्स स्थित घर को लैंडमार्क घोषित कराने के लिए प्रयत्नरत हैं। और दिलचस्प बात तो यह है कि इस प्रक्रिया में टेलर स्विफ्ट ने पहला पड़ाव लगभग पार कर लिया है।
एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, फीयरलेस, स्पीक नऊ, रेड फेम गायिका इनदिनों अपने घर की मरम्मत करवाने में व्यस्त चल रही हैं।
जानकारी के अनुसार, इस घर का मालिकाना हक पहले हॉलीवुड निर्माता सैमुअल गोल्विन के परिवार के पास था। इस घर का निर्माण 1934 में हुआ था और इस घर को गायिका ने सितंबर 2015 में खरीदा था। इसकी कीमत लगभग 25 मिलीयन डॉलर के आस पास बताई जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी रियल एस्टेट लिस्टिंग वेबसाइट मैंसन ग्लोबल के मुताबिक, टेलर ने इस घर को लैंडमार्क घोषित कराने के लिए बेवर्ली हिल्स कल्चरल हेरिटेज कमीशन से मंजूरी प्राप्त कर ली है।
इस संगठन के पांच सदस्यों ने 11 जनवरी को हुए मतदान में टेलर के इस नए छह बेडरूम और पांच बाथरूम वाले 10,982 वर्गफुट के घर को स्थानीय लैंडमार्क घोषित करने के पक्ष में मत दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, बेवर्ली हिल्स सिटी कौंसिल ही इस घर को लैंडमार्क घोषित करने पर अंतिम मुहर लगाएगी, लेकिन टेलर ने हेरिटेज कमीशन से इसे पारित करवा कर पहला प्रमुख पड़ाव पार कर लिया है।
-आईएएनएस












