चंडीगढ़। पंजाबी गीत संगीत में लगभग पौने चार दशक जितना लंबा सफर तय कर चुके गायक और अभिनेता गुरदास मान एक बार फिर चर्चाओं में हैं।
पंजाबी स्टार गुरदास मान ने अपने नये गाने पंजाब से फिर साबित कर दिया कि उमरां च की रक्खया, दिल होना चाहिदा जवान। 60 वर्षीय गायक गुरदास मान का नया गाना पंजाब यूट्यूब पर सिर्फ तीन दिन में 3 दिन में 6,812,867 बार देखा जा चुका है।
दिलचस्प बात तो यह है कि 1990 के दशक में जब ऐसा लग रहा था कि अब गुरदास मान भी अन्य कलाकारों की तरह लुप्त हो जाएंगे, लेकिन उसी समय गुरदास मान ने अपना पंजाब गाने से ऐसी छलांग भरी कि देखने वाले देखते रह गए।
इस बार भी गुरदास मान ने पंजाब गाने के साथ जबरदस्त वापसी कर ली है। लेकिन, इस बार गाने में दर्द है, पीड़ा है, और खत्म होते हुए पंजाब की कहानी है। इस गाने को गुरिक्क मान द्वारा निर्देशित किया गया है, जो गुरदास मान का पुत्र है।
गुरदास मान ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा, ‘आमतौर पर मैं खुद अपने विचार व्यक्त करता हूं, लेकिन इस बार मुझे अपने बेटे गुरिक्क मान के दृष्टिकोण से गीत लिखने में मदद मिली।’