मुम्बई। फिल्मकार शाद अली निर्देशित फिल्म ओके जानू में हम्मा हम्मा का नया वर्जन सुनने को मिल रहा है। लेकिन, इस गाने से जुड़ा एक तथ्य सामने आया है। चर्चा के अनुसार, संगीतकार एआर रहमान हम्मा हम्मा को नये रूप में उतारने के लिए तैयार नहीं थे। – ओके जानु के हम्मा गाने में श्रद्धा कपूर की अदाएं देखते रह जाएंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मकार शाद अली ने संगीतकार एआर रहमान से जब इस संबंध में अप्रोच की तो संगीतकार एआर रहमान ने स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया था। एआर रहमान को कथित तौर पर शाद अली का आइडिया पसंद नहीं आया था।
लेकिन अंत फिल्मकार संगीतकार एआर रहमान को मनाने में सफल रहे। दरअसल, फिल्मकार का मानना था कि हम्मा हम्मा बादशाह की आवाज में युवा पीढ़ी को अधिक आकर्षित करेगा।