नाहिद अफरीन की आवाज को दबाने के लिए बंटे लीफलेट्स

0
220

नई दिल्‍ली। म्‍यूजिक रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर 2015 की द्वितीय रनर अप गायिका नाहिद अफरीन के खिलाफ 46 मुस्लिम मौलवियों द्वारा असम में कथित तौर पर फतवा जारी करने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस मामले में असम पुलिस ने अपने स्‍तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय गायिका नाहिद अफरीन असम के लंका इलाके स्‍थित उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 25 मार्च 2017 को लाइव परफॉर्म करने वाली हैं। मंगलवार को केंद्रीय असम के होजाई और नागांव जिलों में मौलवियों के नामों वाले लीफलेट्स बंटे गए, जो असमिया भाषा में हैं, इसको फतवे के रूप में देखा जा रहा है।

इस कथित फतवे के मुताबिक 25 मार्च 2017 को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में नाहिद अफरीन द्वारा दी जाने वाली लाइव प्रस्‍तुति पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है।

इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। कहीं इस विरोध के पीछे हाल ही में नाहिद अफरीन द्वारा आतंकवाद के खिलाफ गाए गाने मुख्‍य कारण तो नहीं हैं।

फिलहाल, नाहिद अफरीन यूनिवर्सल म्‍यूजिक लाइव के साथ जुड़ी हुई हैं और अफरीन ने सोनाक्षी सिन्‍हा अभिनीत फिल्‍म अकीरा के गाने रज्‍ज रज्‍ज के से बॉलीवुड जगत में कदम रखा था।