मुंबई। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की आवाज बन चुके गायक नकाश अजीज का कहना है कि सुपरस्टार के साथ जुड़ना सपना सच हो जाने जैसा है।
नकाश ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘मैंने प्यार किया’ उस समय की फिल्मों में से है, जब मैं बच्चा था, इसलिए जब मैंने होश संभाला तो मुझे पता है कि सलमान ख़ान सुपरस्टार हैं और उनके साथ काम करना सपना सच हो जाने जैसा है।”
नकाश ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘सेल्फी ले ले रे’ नामक गीत गाया। वहीं, उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का गीत ‘जबरा फैन’ गाया है।
Guys time to show your love once again #IIFA fashion extravaganza tom 3:30pm @ColorsTV @ADTSinghSharma pic.twitter.com/E7weNn5pKL
— Nakash Aziz (@AzizNakash) July 18, 2015
सलमान ख़ान और शाहरुख ख़ान दोनों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में नकाश ने कहा, “तीनों खानों के लिए गाना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “जब मैं शाहरुख ख़ान के सामने गया तो मैं खुद को संभाल नहीं सका और मैं यह देखकर हैरान था कि शाहरुख ख़ान ने मुझे पहचान लिया और मेरा स्वागत किया।”
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)