मुंबई। संगीत की दुनिया में अपना अहम स्थान बना चुके गायक कैलाश खेर जल्द ही संगीत प्रेमियों को दो बैंडों से रूबरू करवाएंगे।
अब कैलाश खेर युवा संगीतकारों को प्रोत्साहन देने के लिए एक अनूठी पहल करने जा रहे हैं। इसी पहल के तहत कैलाश खेर ‘सुर फिरा’ और ‘इंडी रूट्स’ नाम से दो नए बैंड लांच कर रहे हैं। इन दोनों बैंडों को 11 जनवरी को वर्ली मुंबई के नेहरू सेंटर में लांच किया जाएगा।
कुछ महीने पहले अपनी पांचवीं अल्बम ‘इश्क अनोखा’ से संगीत प्रेमियों के रूबरू हुए कैलाश खेर ने अपने एक दशक लंबे करियर में कई मुकाम हासिल किए। लेकिन, उनका शुरुआती दौर काफी संघर्षपूर्ण रहा।
कैलाश खेर ने मीडिया वार्ता कहा, ‘मैं पेशेवर रूप से प्रशिक्षित गायक नहीं हूं, मैंने लोगों का गाना सुनकर सीखा है। मैं हर तरह का संगीत सुनता था और यह सिलसिला मेरा करियर शुरू होने तक चलता रहा।’
बैंड के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा, ‘यह बैंड 11 जनवरी को लांच होने जा रहा है। बैंड की पहली अल्बम में ऑरिजिनल कंपोजिशन भी होंगे। मैं एक अन्य बैंड ‘इंडी रूट्स’ को भी लांच करने को लेकर गौरवान्वित हूं।’
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे टीम