पार्टी स्‍टार्टर होगा ‘काला चश्मा 2.0’

0
211

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि फिल्म ‘बार बार देखो’ में ‘काला चश्मा’ नामक गीत पंजाबी गीत का रीमेक है, जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाएगा। बॉलीवुड में पहले ही फिल्म ‘बार बार देखो’ के ट्रेलर इंतजार है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस ट्रेलर के रिलीज से पहले फिल्म से पहला गीत जारी करेगा। निर्माताओं को ‘काला चश्मा’ का कॉपीराइट मिल गया है और यह गीत 27 जुलाई को जारी होगा।

Baar Baar Dekho 3

गीत की पहली झलक बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी की गई। करण ने बताया, “‘काला चश्मा 2.0’ पार्टी के स्टार्टर है और यह एक दशक से अधिक समय के पंजाबी संगीत दृश्‍य के दिल की धड़क है और इसका नया संस्करण पूरी तरह अलग है, जो अधिक ऊर्जा के साथ बनाया गया है।”

यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें 18 से 60 साल तक व्यक्ति के जीवन के बारे में बताया गया है।

करण ने कहा, “‘बार बार देखो’ जीवन और प्यार का एक उत्सव है। यह गीत के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी होगा। ‘काला चश्मा’ नामक गीत आपके चेहरे पर खुशी लाएगा और यह व्यावहारिक गीत है।”

बॉस्को-सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया गीत अमर अरशी के पंजाबी गीत ‘तेन्नू काला चश्मा जच्‍चदा ए’ का रीमेक है।

-आईएएनएस