मुम्बई। यशराज बैनर के मालक और निर्देशक आदित्य चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म बेफिक्रे का पहला गाना लबों का कारोबार रिलीज हो चुका है। इस गाने में हालांकि वाणी कपूर और रणवीर सिंह नजर नहीं आते हैं, जो फिल्म के मुख्य कलाकार हैं।
इस गाने के अंदर आदित्य चोपड़ा ने पूरा फॉक्स पैरिस की गलियों में आम चलने वाली गतिविधियों पर केंद्रित किया है। लबों का कारोबार को जयदीप साहनी ने लिखा है जबकि गाने को पोपन ने आवाज दी है। और शेखर और विशाल की जोड़ी द्वारा गाने को संगीतबद्ध किया गया है।
इस गाने में आदित्य चोपड़ा ने इमरान हाशमी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे गीत के अंदर आपको बच्चों से लेकर बूढ़े कप्पल तक किसिंग सीन करते नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।