कराची। लंबे समय पश्चात हाल ही में पहली दफा गाने से संगीत प्रेमियों के रूबरू हुए पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने स्थानीय एक जगह आयोजित अपने कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ मनचलों को सबक सिखाते हुए एक युवती की मदद की।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात आयोजित कराची ईट 2017 कार्यक्रम में एक लड़की के साथ कुछ मनचले छेड़खानी करने की कोशिश कर रहे थे, जो आतिफ असलम की नजर में आ गए। इसके बाद आतिफ असलम ने तुरंत अपना कंसर्ट बीच में रोका।
मंच से आतिफ असलम ने कहा, ‘क्या आपने पहले कभी लड़की नहीं देखी है। आपकी मां और बहन भी यहां हो सकती हैं।’ इसके पश्चात तत्काल सुरक्षा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बाउंसरों ने युवती से छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को डांट फटकार लगाई।
इस समारोह में पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन भी शामिल थीं। जानकारी के अनुसार आतिफ असलम कंसर्ट में रात को करीब 1 बजे पहुंचे थे, और समारोह अपने चरम पर था।
सुनिये आतिफ असलम का नया गाना पहली दफा, जिसको हाल में ही टी सीरीज ने रिलीज किया है। इसमें इलियाना डिक्रूज ने आतिफ असलम के साथ स्क्रीन शेयर की है।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे