लॉस एंजिलिस। गायिका रिहाना जिन्होंने अपने नवीनतम एकल म्यूजिक वीडियो ‘किस इट बेटर’ का एक छोटा सा 30 सेकेंड का अंश जारी किया है, जिसमें वह नग्न नजर आ रही हैं।
एसशोबिजडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाने ने इससे पहले इस वीडियो की तस्वीरें साझा की थीं। लेकिन बुधवार को ट्विटर पर इसकी क्लिप जारी की है।
इस श्वेत-श्याम वीडियो अंश में रिहाना पूरी तरह नग्न हैं और उन्होंने एक सफेद चादर लपेट रखा है। जब वह फर्श पर लेटकर तड़पती हैं तो पांसे उनके जिस्म पर लुढ़कते नजर आते हैं।
बुधवार को ‘किस इट बेटर’ के साथ ‘नीडेड मी’ गाना जारी किया गया था। ये दोनों गाने रिहाना के नए एलबम ‘एंटी’ के हैं। (आईएएनएस)













