पार्टी गीतों का प्रमोशन क्यों होता है ?

0
215

नई दिल्ली। हाल के दिनों में हिन्दी फिल्मों में पार्टी गानों में एकाएक इजाफा देखने को मिल रहा है। गायिका श्वेता पंडित का कहना है कि इस तरह के गानों का प्रमोशन पहले किया जाता है ताकि इससे फिल्म को बेचने में मदद मिले।

श्वेता ने कई सारे पार्टी गाने गाए हैं, जिसमें ‘ठग ले’, ‘किया किया’ और ‘हल्ला रे’ शामिल हैं, का कहना है कि हर तरह के गानों के प्रशंसक है।

पंडित ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि यहां हर किस्म के गानों के लिए श्रोता व दर्शक हैं, लेकिन पार्टी गानों का प्रमोशन पहले किया जाता है ताकि फिल्म बिके। ये गाने युवाओं को भी काफी पसंद आते हैं।”

29 वर्षीय अभिनेत्री-गायिका ने कहा कि पार्टी गाने एक विशेष फिल्म के प्रति ध्यान आकर्षित करने में मदद करते हैं।

‘सूनी सूनी अंखियों वाली’ की गायिका मानती है कि युवा वर्ग ही सबसे बड़े दर्शक-श्रोता हैं, जो बॉलीवु़ड के संगीत का अनुसरण करते हैं। आईएएनएस