इसलिए ‘टप्‍पू’ ने छोड़ दिया ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’

0
1161

मुम्‍बई। सब टीवी के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा की टप्‍पू सेना के मुखिया टप्‍पू, असली नाम भव्‍य गांधी, ने धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा को अलविदा कह दिया है।

दरअसल, 2008 से तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से जुड़ने वाले भव्‍य गांधी अब युवा हो चुके हैं और उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नये ऑफर आ रहे हैं।

अन्‍य ख़बरों में :

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है की ये खूबसूरत अदाकारा गर्भवती हैं

पक्‍की ख़बर! इस फिल्‍म से कमबैक करेंगी रानी मुखर्जी

ख़बर है कि दिलीप जोशी (जेठा) और दिशा वकाणी (दया) के फिल्‍मी पुत्र भव्‍य गांधी ने एक गुजराती फिल्‍म साइन की है, जिसमें केतकी दवे और मनोज जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार होंगे।

Tellychakkar.com के साथ बातचीत करते हुए टेलीविजन कलाकार भव्‍य गांधी ने कहा, ‘मैंने जनवरी 2017 में ही धारावाहिक छोड़ दिया । आठ साल और आठ महीने लंबी यात्रा सार्थक हो गई। मुझे शो में काम करके बहुत मजा आया। मैं चाहूंगा कि मेरे अगले प्रयासों को भी मेरे प्रशंसक उतना ही प्‍यार दें, जितना उन्‍होंने मेरे इस प्रयास को दिया था।’