Home TV/OTT ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की ये खूबसूरत अदाकारा गर्भवती हैं

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की ये खूबसूरत अदाकारा गर्भवती हैं

0
‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की ये खूबसूरत अदाकारा गर्भवती हैं

मुम्‍बई। भले ही अक्षरा के जाने के बाद से धारावाहिक ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है बड़े उतार चढ़ावों के बीच से गुजर रहा है। लेकिन, इस धारावाहिक के सेट से एक खुशख़बर सुनने में आई है। सच में एक अच्‍छी ख़बर देने का समय है!!!

मायानगरी की तारिकाओं में से एक टीवी अदाकारा पूजा जोशी, जो वर्तमान समय में स्‍टार प्‍लस के धारावाहिक ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में वर्षा की भूमिका निभा रही हैं, जल्‍द ही मां बनने जा रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूबसूरत अदाकारा पूजा जोशी पहली बार मां बनने जा रही हैं। अभिनेत्री ने 2015 में अपने कारोबारी प्रेमी मनीष अरोड़ा के साथ वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी।

वैसे इनदिनों अभिनेत्री पूजा जोशी (अक्षरा की भाभी सा) ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

कुछ मीडिया हाउस ने अभिनेत्री से इस मामले में प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया तो अदाकारा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

यदि आपको हमारी जानकारी या ख़बर अच्‍छी लगी हो तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें क्‍योंकि आपका समर्थन हमारा हौसला बढ़ाता है। ताजा अपडेटों के लिए सदस्‍य जरूर लें।