Home Gossip/News पक्‍की ख़बर! इस फिल्‍म से कमबैक करेंगी रानी मुखर्जी

पक्‍की ख़बर! इस फिल्‍म से कमबैक करेंगी रानी मुखर्जी

0
पक्‍की ख़बर! इस फिल्‍म से कमबैक करेंगी रानी मुखर्जी

मुम्‍बई। यदि आप रानी मुखर्जी के फैन हैं या रानी मुखर्जी को बड़े पर्दे पर देखने के चाहवान हैं, तो आपके लिए गुड न्‍यूज है कि रानी मुखर्जी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार एक बच्‍चे की मां बन चुकीं गुलाम अभिनेत्री रानी मुखर्जी यशराज फिल्‍म्‍स की अगली फिल्‍म हिचकी से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

इस फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्‍होत्रा करेंगे जबकि फिल्‍म का निर्माण मनीश शर्मा। हालांकि, इससे पहले अफवाह थी कि ‘हद कर दी आप ने’ अभिनेत्री रानी मुखर्जी संजय लीला भंसाली और प्रदीप सरकार की फिल्‍म से कमबैक करेंगी।

उल्‍लेखनीय है कि रानी मुखर्जी को बड़े पर्दे पर अंतिम बार फिल्‍म मर्दानी में देखा गया था। आदित्‍य चोपड़ा के साथ वैवाहिक जीवन शुरू करने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने 9 दिसंबर 2015 को पहली बार मां बनीं।

यदि आपको यह ख़बर या जानकारी अच्‍छी लगी हो तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें क्‍योंकि आपका समर्थन हमारे हौसले को बढ़ाता है।