मुंबई। आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं अभिनेत्री ईशानी शर्मा का कहना है कि कंगना रनौत एक ‘स्वनिर्मित अभिनेत्री हैं’ और उन्हें प्रेरित करती हैं।
ईशानी ने एक बयान में कहा, “कंगना एक स्वनिर्मित अभिनेत्री हैं जो मुझ जैसी लड़कियों की प्रेरणा हैं, जो ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। वह एक जबर्दस्त अभिनेत्री हैं और उनकी प्रतिभा व उन्हें मिले पुरस्कार उनके बारे में और जिस प्रकार उन्होंने उद्योग में खुद को स्थापित किया है, उस बारे में काफी कुछ कहते हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके सफर ने मुझे कड़ी मेहनत करने और मेरे नए धारावाहिक में ‘अनोखी’ के रूप में अपनी छाप छोड़ने की हिम्मत भी दी है।”
दिलचस्प बात यह है कि ईशानी भी हिमाचल प्रदेश से ही हैं। स्टार प्लस के धारावाहिक ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें’ में ईशानी दिल्ली की एक युवती अनोखी का किरदार निभाएंगी।
अपने किरदार के बारे में ईशानी ने कहा, “अनोखी को उसके अपने एटीएम कहते हैं क्योंकि वह मानती हैं कि केवल पैसा ही दुनिया में हर खुशी खरीद सकता है।”
-आईएएनएस