Home TV/OTT ऋशिता की डांस शो की जज बनने की इच्छा

ऋशिता की डांस शो की जज बनने की इच्छा

0
ऋशिता की डांस शो की जज बनने की इच्छा

मुंबई | कथक नृत्य में पारंगत अभिनेत्री ऋशिता भट्ट का कहना है कि वह डांस आधारित रियलिटी शो की जज बनना पसंद करेंगी। ‘अशोक’, ‘शरारत’ और ‘किसना : द वॉरियर पोएट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऋशिता ने आईएएनएस को बताया, “मुझसे डांस आधारित रियलिटी शो का जज बनने के लिए उस वक्त संपर्क किया गया था, जब रियलिटी शो का चलन शुरू ही हुआ था, लेकिन मैं दूसरे कामों में व्यस्त होने की वजह से उसे नहीं कर सकी।”

उन्होंने कहा, “आज मुझे लगता है कि मैं डांस रियलिटी शो की जज बनकर बहुत खुश होंगी। मैं कहूंगी कि मेरे लिए जज बनकर फैसले देने से कहीं अधिक प्रेरणादायक प्रतिभागियों को डांस करते देखना होगा।”

उन्होंने कहा, “हमारी परंपरा बहुत समृद्ध है और मुझे इस बारे में बहुत अच्छा महसूस होता है।”

ऋशिता इस वक्त एक फिल्म के लिए सहारनपुर में शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। (आईएएनएस)