Home TV/OTT अलविदा कह गए….. धारावाहिक निर्देशक वसीम सबीर

अलविदा कह गए….. धारावाहिक निर्देशक वसीम सबीर

0
अलविदा कह गए….. धारावाहिक निर्देशक वसीम सबीर

मुम्‍बई। एक वीर की अरदास… वीरा जैसे शानदार धारावाहिक का निर्देशन करने वाले वसीम सबीर ने फानी दुनिया को अलविदा कह दिया है। धारावाहिक निर्देशक ने 2 जनवरी 2017 की शाम को लीलावती अस्‍तपाल में उपचार अधीन अंतिम सांस ली।

जानकारी के अनुसार वसीम सबीर 1 जनवरी 2017 को बाथरूम में गिर गए थे। उसके बाद उनको तुरंत अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, अफसोस कि वसीम सबीर जिंदगी के धारावाहिक की किश्‍त को आगे नहीं बढ़ा सके और 2 जनवरी 2017 की शाम को अलविदा कह गए।

तमन्‍ना, मर्यादा.. लेकिन कब तक?, इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं… एक बार फिर और गंगा जैसे धारावाहिकों का निर्देशन कर वसीम सबीर ने टेलीविजन जगत में अपना अहम स्‍थान बना लिया था।

उनकी मृत्‍यु की ख़बर मिलते ही उनके चाहने वाले टेलीविजन जगत के कलाकार शोक में डूब गए। टेलीविजन अभिनेता किरण करमरकर ने तो और क्‍या कहूं… RIP वसीम सबीर कहकर ही अपने उदास मन की व्‍यथा कह डाली।