लंदन। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने ‘गुरिल्ला’ की शूटिंग शुरू कर दी है। वह जॉन रिडले के छह एपिसोड की सीमित टेलीविजन श्रृंखला ‘गुरिल्ला’ में नजर आएंगी। इस शो में अभिनेता इदरिस एल्बा भी होंगे। यह शो लंदन में 1970 के दौरान ब्लैक एक्टिवज्म पर आधारित होगा।
फ्रीडा ने एक बयान में कहा, “मैं जॉन रिडले जैसे कलाकार के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिन्होंने इतने सम्मोहक विचार और जटिल पात्रों वाली पटकथा लिखी है।”
फ्रीडा इस शो में एक जस मित्रा का किरदार निभाएंगी। इसमें वह एक राजनीतिक रूप से प्रेरित व्यक्ति बनी हैं। वह एक कट्टरपंथी भूमिगत सेल का हिस्सा हैं, जो 1971 में लंदन के सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए किसी को जेल से बाहर निकालने में मदद करता है।
-आईएएनएस