मुम्बई। डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम अपनी तीसरी एक्शन ड्रामा फिल्म लेकर जल्द बड़ी स्क्रीन पर दस्तक देंगे। एमएसजी सीरीज की तीसरी फिल्म एमएसजी द वॉरियर – लॉयन हार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन हनीप्रीत इंसां के साथ मिलकर स्वयं संत गुरमीत राम रहीम ने किया है, जो संत की बिटिया रानी हैं और इससे पहले बाप बेटी की लोहड़ी का निर्देशन कर चुकी हैं। आप फिल्म का ट्रेलर देखकर दंग रह जाएंगे। इस बार कहानी फंतासी है और संत इस बार सुपरहीरो के किरदार में हैं, जो रजनीकांत को भी मात दिए जा रहे हैं।
ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार ग्राफिक्स से बहुत अधिक काम लिया गया है और संत से एक्टर बने गुरमीत राम रहीम सिंह की मूछें कुंडलदार हैं। इस फिल्म को हिन्दी, अंग्रेजी, तेलगू, तमिल व मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
गौरतलब है कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने एमएसजी के अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उस समय काफी विवाद भी हुआ। मगर, संत के अनुयायियों को इस बात से कोई आपत्ति नहीं बल्कि वे तो खुश हैं कि संत अब सिनेमा के माध्यम से इच्छाई का प्रचार कर रहे हैं।