मुंबई। इनदिनों राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा के सितारे बुलंद हैं क्योंकि हाल में रिलीज हुई उनकी लघु फिल्म कृति यूट्यूब पर धूम मचा रही है। एक चाइनीज फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित हो गई है और तुम बिन 2 रिलीज होने जा रही है। हाल में हुई संक्षेप मुलाकात के दौरान नेहा शर्मा ने हमारे अनुबंधित समाचार एजेंसी के साथ मन की बात की।
एक सवाल के जवाब में भागलपुर के विधायक अजित शर्मा की बेटी और अभिनेत्री नेहा शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘मैं क्रिकेट और राजनीति के मामले में बेहद नासमझ हूं। मुझे राजनीति की जानकारी है क्योंकि हमारे घर में राजनीति की काफी बातें होती हें। लेकिन राजनीति में मेरी रुचि नहीं है।’
तुम बिन 2 अभिनेत्री नेहा शर्मा इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकी चीनी भाषा का फिल्म ‘शुआन जांग’ को 89वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म वर्ग में चीन की एंट्री के रूप में चुना गया है। इस फिल्म में सोनू सूद और अली फजल समेत कई अन्य भारतीय कलाकार भी हैं।
नेहा शर्मा ने कहा, ‘यह बेहद शानदार अहसास है। मुझे ट्विटर के जरिए यह ख़बर मिली थी। ईश्वर की कृपा है। जब मुझे यह फिल्म मिली थी तो मैं बेहद उत्साहित थी।’
जल्द ही अनुभव सिन्हा निर्देशित और नेहा शर्मा अभिनीत तुम बिन 2 इस महीने रिलीज होने जा रही है। इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि एक सफल फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनकर खुश हूं।
अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि फिल्म की शूटिंग दौरान उन पर बिलकुल दबाव नहीं था, उन्होंने अपने कार्य को बड़ी ईमानदारी से किया है, लेकिन अब जब इंटरव्यू देने पड़ रहे हैं तो थोड़ा सा दबाव महसूस कर रही हूं। -आईएएनएस