Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsइमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज का टीजर पोस्‍टर जारी

इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज का टीजर पोस्‍टर जारी

इमरान हाशमी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इमरान हाशमी की डेब्‍यु वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। साथ ही नेटफ्लिक्स ने इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज का पहला पोस्‍टर जारी कर दिया है।

इस वेब सीरीज का निर्माण शाह रुख खान की फिल्‍म निर्माता कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करने जा रही है। इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा विनीत कुमार सिंह, शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, गौरव वर्मा और रजित कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बिलाल सिद्दीकी की किताब द बार्ड ऑफ ब्लड आधारित इस वेब सीरीज का निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे। नेटफ्लिक्स की घोषणा के अनुसार बार्ड ऑफ ब्लड के सारे एपिसोड 27 सितंबर, 2019 से उनके वीडियो प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकेंगे।

यह कहानी भारतीय इंटेलिजेंस विंग (IIW) से संबंधित चार अधिकारियों की है, जो एक मिशन पर होते हैं और भारत को महत्‍वपूर्ण जानकारी देने से पहले ही पकड़े जाते हैं। उनके सिर पर ख़तरे की तलवार लटक रही है। ऐसे में खुद को किस तरह बचाएंगे, देखने के लिए बार्ड ऑफ ब्‍लड की स्‍ट्रीमिंग का इंतजार करना होगा।

Netflix, Shah Rukh Khan, Red Chillies Entertainment, Emraan Hashmi, Vineet Kumar Singh, Shobhita Dhulipala, Kirti Kulhari, Gaurav Verma, Rajit Kapoor, Ribhu Dasgupta, Bard of Blood, Bilal Siddiqui,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments