क्‍या दयाबेन के किरदार में दिखेंगी विभूति शर्मा? अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्‍पी

0
779

तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में दयाबेन जेठालाल गढ़ा के किरदार को अभिनेत्री दिशा वकानी ही आगे बढ़ाएंगी या असित मोदी किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ इस दयाबेन के किरदार को आगे बढ़ाएंगे? इस सवाल पर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार है।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि दिशा वकानी की जगह विभूति शर्मा ले सकती हैं, जो बड़े अच्छे लगते हैं, हमने ली शपथ धारावाहिकों में अहम किरदार निभा चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्टों के दावों अनुसार विभूति शर्मा दयाबेन के किरदार के लिए मॉक टेस्‍ट भी दे चुकी हैं।

हालांकि, अभिनेत्री विभूति शर्मा ने द टाइम्‍स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा, ‘मैं नहीं जानती कि यह अफवाह कहां से आयी है। मैं तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में दिशा वकानी को रिप्‍लेस नहीं कर रही और नाहीं मैंने कोई मॉक टेस्‍ट दिया है।’

विभूति शर्मा ने आगे खुलासा किया कि उनको डेली शॉप में कोई दिलचस्‍पी नहीं है। वो विज्ञापन करने में व्‍यस्‍त हैं और जल्‍द ही वो एक फिल्‍म में अभिनय करती हुई नजर आएंगी।

Vibhoutee Sharma, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma, Disha Vakani