एमी विजेता और ‘द सिम्पसंस’ के लेखक केविन कुरान का निधन

0
216

लॉस एंजेलिस। छह बार एमी पुरस्कार जीत चुके लेखक और निर्माता केविन कुरान का लंबी बीमार के कारण निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।

केविन ने ‘लेट नाइट विध डेविड लेटरमैन’ और ‘द सिम्पसंस’ जैसे शो में भी काम किया है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, उनका मंगलवार को निधन हुआ।

kevin-curran

हार्वर्ड कॉलेज से 1979 में स्नातक केविन ने हार्वर्ड लैम्पून में संपादक के रूप में काम किया था। वह 2001 से ‘द सिम्पसंस’ का हिस्सा रहे थे और उन्होंने इस शो में सह-निर्माता के तौर पर भी सेवा दी।

हार्वर्ड लैम्पून में काम करने के दौरान, केविन की मुलाकात अल-जीन से हुई थी। जीन ने कहा, “मैं अब तक जिनसे मिली हूं, उनमें सबसे मजेदार थे केविन। उनका दिल काफी अच्छा और बड़ा था। वह बेहतरीन इंसान थे।”

केविन ने 1985-1987 के बीच लगातार तीन बार एमी पुरस्कार जीता। 1990 के दौरान उन्होंने ‘मैरिड विद चिल्ड्रन’ में काम किया।

केविन के परिवार में उनकी पूर्व साथी लेखिका हेलन फील्डिंग से एक बेटा और एक बेटी है। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।