Home Music/News शाह रुख़ खान का ‘जबरा फैन’ देखा या नहीं ?

शाह रुख़ खान का ‘जबरा फैन’ देखा या नहीं ?

0
शाह रुख़ खान का ‘जबरा फैन’ देखा या नहीं ?

यशराज फिल्म्स और शाह रुख़ खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर फिल्म ‘फैन’ से धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म का पहला गाना ‘जबरा फैन’ रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाह रुख़ खान दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।

‘जबरा फैन’ गाना फिल्म के किरदार गौरव पर फिल्माया गया है, जो फिल्म अभिनेता आर्यन खन्ना का फैन है। दरअसल, इस फिल्म में आर्यन खन्ना एवं गौरव की भूमिका शाह रुख़ खान खुद अदा कर रहे हैं।

इस गाने में किंग खान 24-25 साल का जोशीला नौजवान लग रहा है। ‘जबरा फैन’ गीत में शाहरुख़ खान को जबरा लुक दिया गया है, जो आपको हैरत में डाल सकता है।

पूरे गाने में बाॅलीवुड किंग दीवानों की तरह पूरी मस्ती में झूमते एवं डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म स्टार आर्यन खन्ना के प्रति फैन गौरव की दीवानगी का अंदाजा ‘जबरा फैन’ से लगाया जा सकता है।

‘जबरा फैन एंथम’ को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया है। जानकारी के अनुसार मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी।