‘रॉकी हैंडसम’ में नोरा फतेही का सेक्‍सी सॉन्‍ग

0
292

बॉलीवुड के ‘हैंडसम हंक’ जॉन अब्राहिम और श्रुति हासन अभिनीत फिल्म रॉकी हैंडसम का पहला पार्टी गीत रिलीज हो चुका है। नौरा फतेही अभिनीत ‘रॉक द पार्टी’ गीत काफी जोशीला और मनोरंजक।

25 मार्च को रिलीज होने जा रही ‘रॉकी हैंडसम’ के इस गीत को पहले ही बॉम्बे रॉकर्स गा चुके हैं। मगर, इसका नया संस्‍करण काफी बेहतर बनाया है।

गीत देखकर लगता है कि ‘रॉकी हैंडसम’ किसी को ढूंढ़ता हुआ किसी बार या होटल में घुसता है, जहां यह पार्टी सॉन्‍ग बज रहा है।

इस गाने में बिग बॉस 9 की प्रतिभागी रही नौरा फतेही काफी लटके झटके मार रही हैं। इतना ही नहीं, कामुक एवं आकर्षक अदाओं का खूब इस्‍तेमाल किया गया है।

निर्देशक निशिकांत कामत की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ एक ऐसे युवक की कहानी है, जो दोस्‍तों के लिए हैंडसम है। मगर, दुश्‍मनों पर पहाड़ बनकर गिरता है।