मुम्बई। जी हां, करण जौहर निर्मित और शाद अली निर्देशित ओके जानु का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। इस गाने को एआर रहमान ने तैयार किया है।
इस गीत के बोल गुलजार की कलम से निकले हैं। इस गाने को संगीतकार एआर रहमान के साथ साथ श्रीनिधि वेंकटेश ने अपनी आवाज दी है। एक ड्राइव गाना कह सकते हैं, जो बचते हुए आपको परेशान नहीं करेगा।

संगीत काफी बेहतरीन है। इस गाने का यही पक्ष सब चीजों को कवरअप कर लेता है। हालांकि, वीडियो हम्मा हम्मा का बेहतरीन था। इस वीडियो में भागा दौड़ी है, जो बेफिक्रे में देख चुके हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की खूबसूरत जोड़ी वीडियो को खूबसूरत बना देती है। शाद अली निर्देशित ओके जानु 13 जनवरी को रिलीज होगी।












