अपनी म्युजिकल, रोमांटिक एवं सैड स्टोरी आधारित फिल्म ‘आशिकी 2’ से हर दिल अजीज बन चुकी श्रद्धा कपूर इन्होंने काफी खुश नजर आ रही हैं।
श्रद्धा कपूर ने अपनी खुशी को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘गीत ‘सुन साथिया’ को देखने वालों की संख्या 30 मिलियन के पार। प्यार और डांस के लिए धन्यवाद।’ हालांकि, इन दिनों श्रद्धा कपूर ‘रॉक ऑन 2’ और ‘बागी’ के लिए तैयारी कर रही हैं।
30 million views on #SunSaathiya @remodsouza @Varun_dvn !Thank you for loving & dancing!????????❤️https://t.co/Ct8qQ1Fndn pic.twitter.com/fdwWl1tVhe
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) February 5, 2016
डांस आधारित फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एवं वरुण धवन पर यह रोमांटिक गीत फिलमाया गया है। यूट्यूब पर ‘सुन साथिया’ को देखने वालों की संख्या 30 मिलियन के आंकड़े को पार चुकी है।