4 मार्च 2016 को रिलीज होने जा रही म्युजिकल ड्रामा फिल्म ‘जुबान’ का गीत ‘अज्ज सानूं ओ मिलिया’ रिलीज हुआ। इस गीत को पंजाबी कवि सुरजीत पात्र एवं वरुण ग्रोवर द्वारा लिखा गया है, जबकि अशु फटक द्वारा इसका संगीत तैयार किया गया है। इसको आवाज मंदर देशपांडे ने दी है।
सूफियाना एवं रॉक टच वाले इस गीत को सुनकर कानों को सुकून मिलता है। यह गीत विक्की कौशल की अगली फिल्म जुबान का है। विक्की कौशल इससे पहले मसान फिल्म में अपना जल्वा दिखा चुके हैं। यह फिल्म संगीत आधारित है।