मुंबई। आरजे से अभिनेता बने अभिमन्यु काक और अभिनेत्री मोनिका मूर्ति को आगामी टेलीविजन शो ‘हैप्पी आवर्स’ की मेजबानी के लिए लिया गया है।
यह शो सोशल मीडिया पर आधारित है, जो हास्य से भरपूर है। इसमें सोशल मीडिया की विभिन्न प्रवृत्तियों को दिखाया जाएगा।
सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर नकल के लिए पहचानी जाने वाली मोनिका मूर्ति ने कहा, “एक एंकर के रूप में ‘हैप्पी आवर्स’ टेलीविजन पर मेरा पहला शो है और निश्चित रूप से मैं इसके लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए नई शैली है और दर्शकों को गुदगुदाने के लिए मैं तैयार हूं।”
‘हैप्पी आवर्स’ से जुड़ने के बारे में अभिमन्यु ने कहा, “मुझे अद्भुत अवधारणा मिली और ‘हैप्पी आवर्स’ समय की मांग है। जब मुझे शो में एंकर के रूप में मौका मिला तो मैं इसके लिए उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी था।”
इस शो का प्रसारण 29 अगस्त से टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।
-आईएएनएस