Home TV/OTT नैना, राघव की मुश्‍किल बढ़ेगी? ‘परदेस में है मेरा दिल’ में अदा खान की एंट्री

नैना, राघव की मुश्‍किल बढ़ेगी? ‘परदेस में है मेरा दिल’ में अदा खान की एंट्री

0
नैना, राघव की मुश्‍किल बढ़ेगी? ‘परदेस में है मेरा दिल’ में अदा खान की एंट्री

मुंबई। जी हां, परदेस में है मेरा दिल के नैना और राघव के जीवन में अब उथल पुथल शुरू होने वाली है और इस उथल पुथल के लिए, जो किरदार धारावाहिक में प्रवेश करने वाला है, वो कोई और नहीं बल्‍कि अदा खान हैं।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री अदा खान धारावाहिक में एक ग्लैमरस महिला कारोबारी अहाना की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री अदा खान ने धारावाहिक परदेस में है मेरा दिल की शूटिंग शुरू कर दी है।

सूत्रों का कहना है कि अहाना के आने से राघव और नैना के जीवन में उथल पुथल शुरू हो जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘परदेस में है मेरा दिल’ में नैना का किरदार दृष्‍टि धामी और राघव का किरदार अर्जुन बिजलानी निभा रहे हैं।

अर्जुन बिजलानी ने एक बयान में कहा, ‘हम शूटिंग के बीच-बीच में काफी मजे करते हैं। अदा और मैं काफी समय से मित्र हैं। इस कार्यक्रम में उसके शामिल होने से नए मोड़ आ रहे हैं।’

-आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे