Home TV/OTT कपिल – सुनील नजर आएंगे ‘कॉमेडी स्‍टाइल’ में

कपिल – सुनील नजर आएंगे ‘कॉमेडी स्‍टाइल’ में

0
कपिल – सुनील नजर आएंगे ‘कॉमेडी स्‍टाइल’ में

कर्ल्‍स टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बंद होने के बाद काफी लोगों को निराशा हुई होगी। मगर, अच्‍छी ख़बर यह है कि उनका हास्‍य कलाकार कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर जल्‍द कॉमेडी स्‍टाइल में नजर आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्‍थी ने ट्वीट किया है कि मैं फिर से मेकअप में दिखना चाहता हूं। जल्‍द मिलेंगे, बरसाती मौसम से पहले मतलब 2016 के मध्‍य में उनका शो शुरू हो सकता है। इस शो के नाम की औपचारिक पुष्‍टि नहीं हुई। लेकिन, माना जा रहा है कि इसका नाम कॉमेडी स्टाइल होगा।

क्‍लर्स टेलीविजन एवं कपिल शर्मा के बीच मतभेद उस समय अधिक बढ़ गए। जब कपिल शर्मा ने अनुबंध का उल्‍लंघन करते हुए प्रतिद्वंदी चैनल सोनी टीवी पर एक प्रोग्राम होस्‍ट किया।

अब अनुमान लगाया जा रहा है कि कपिल शर्मा का अगला प्रोग्राम सोनी टीवी पर प्रसारित हो सकता है। हालांकि, पिछले दिनों कपिल शर्मा स्‍टार प्‍लस पर भी एक प्रोग्राम होस्‍ट किया, जिसका नाम स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड था।