बन सकता है ‘फुकरे’ का सीक्‍वल

0
277

मुम्‍बई। वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्‍वल बनने का समाचार प्राप्‍त हुआ है। इस फिल्‍म की शूटिंग अगस्‍त के आस पास शुरू हो सकती है, यदि सब कुछ ठीक रहा।

इस फिल्‍म में ऋचा चढ्डा के रोल की काफी प्रशंसा हुई थी एवं इस फिल्‍म का गीत ‘अंबरसरिया मुंडिया’ ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता पाई थी एवं आज भी बजता है।

फिल्‍म के जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्‍म फुकरे की स्‍टार कास्‍ट लंबे समय से निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा को फिल्‍म के सीक्‍वल पर काम करने के लिए कह रह थी। खुशी की बात तो यह है कि मृगदीप सिंह लांबा इसके लिए लगभग तैयार हो चुके हैं। साथ ही संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि फिल्‍म की शूटिंग अगस्‍त के आस पास शुरू हो जाएगी।

इस फिल्‍म में काम कर चुके अली फजल भी फिल्‍म के सीक्‍वल को लेकर काफी खुश और उत्साहित हैं। हालांकि, अली फजल इन दिनों कुछ अन्‍य प्रोजेक्‍टों में व्यस्त चल रहे हैं। उम्‍मीद है कि वे अपने वर्तमान प्रोजेक्‍टों को पूरा करने के बाद फुकरे के सीक्‍वल पर ध्‍यान केंद्रति करेंगे।