धूम 4 में नजर आ सकते हैं परिणीत – ऋतिक

0
230

यशराज बैनर्स की सबसे बड़ी फिल्‍म सीरीज बन चुकी धूम की अगली कड़ी में ऋतिक रोशन नजर आ सकते हैं। इससे पहले ऋतिक रोशन धूम 2 में काम कर चुके हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ ऐश्‍वर्या राय थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धूम 4 को लेकर काफी नामों पर चर्चा चल रही थी, जिनमें शाह रुख़ ख़ान सबसे आगे थे। यदि सूत्रों पर विश्‍वास करें तो यह फिल्‍म ऋतिक रोशन के हिस्‍से आती नजर आ रही है।

मगर, फिर भी पूरी तरह कहना मुश्‍किल है कि ऋतिक रौशन इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनेंगे क्‍योंकि ऋतिक रौशन इन दिनों मोहनजो दोड़ो पर काम कर रहे हैं। और इसके बाद उनको दो होम प्रोडक्‍शन फिल्‍मों के अलावा आशिकी 3 के लिए भी समय निकालना है।

बैनर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन के साथ चुलबुली क्‍यूट गर्ल परिणीत चोपड़ा नजर आ सकती हैं। जो लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। सूत्रों की मानें तो परिणीत चोपड़ा ने अपने वजन को कम करने के लिए अपने खान पान को काफी सीमित कर दिया है। इस मामले में यशराज बैनर्स जल्‍दी औपचारिक घोषणा कर सकता है।