मुंबई। अभिनेत्री सौम्या टंडन ने ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के प्रतियोगियों और कुछ गरीब बच्चों के लिए यहां समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘गांधी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
फिल्म की स्क्रीनिंग इस सप्ताह के प्रारंभ में यहां आयोजित की गई थी।
सौम्या ने बताया, “इस स्वतंत्रता दिवस पर जी क्लासिक्स के साथ साझेदारी से मेरी 1018 एमबी की फिल्म ‘गांधी’ दिखाई गई। इसे देखने के लिए मैंने ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के बच्चों और अनाथालय के बच्चों को बुलाया। ऐसा मैंने अपने पिता की याद में किया, जो गांधीवादी हैं।”
यह फिल्म महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित है।
-आईएएनएस