Tuesday, January 14, 2025
HomeTrailer Talksपत्रलेखा के हॉट सीनों से भरा 'लव गेम्‍स' का ट्रेलर

पत्रलेखा के हॉट सीनों से भरा ‘लव गेम्‍स’ का ट्रेलर

विशेष फिल्‍म्‍स और टी-सीरीज मिलकर ला रहे हैं ‘लव गेम्‍स’। इस का ट्रेलर टी-सीरीज कंपनी की तरफ से आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया। यह फिल्‍म बड़े पर्दे पर आठ अप्रैल 2016 को आएगी।

निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘लव गेम्‍स’ के ट्रेलर में रोमांस का भरपूर तड़का लगाया गया है। गौरव करोड़ा एवं पत्रलेखा ने जमकर लॉकिंग लिप्‍स किए हैं। ट्रेलर का एक बड़ा हिस्‍सा दोनों के हॉट सीनों से लबरेज हैं।

हालांकि, पत्रलेखा एवं गौरव अरोड़ा युवा युगल एक ऐसे युगल को अलग करने की गेम रचता है, जो पार्टी में सबसे अधिक खुश है। धीरे धीरे गेम एक गंभीर प्रेम प्रसंग में बदलने लगती है और गेम अपने मकसद से भटक जाती है। सेक्‍स, रोमांस, लड़ाई झगड़ा, ब्‍लैकमेलिंग, मुहब्‍बत और आत्‍महत्‍या सब कुछ, विशेष फिल्‍म्‍स ने ट्रेलर में डाल दिया।

हालांकि, बहुत कुछ छुपा हुआ है, जैसे कि किस तरह एक युगल अपनी गेम शुरू करता है ? किस तरह वे अपने अपने ही बुने जाल में फंसता है ?

कुल मिलाकर फिल्‍म लव गेम्‍स का ट्रेलर काफी रोचक बनाया है। कहानी पूरी सामने रखने के बाद भी काफी कुछ छुपा लिया गया है। अब सारा खेल प्रस्‍तुतिकरण पर आकर टिका हुआ है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments