Thursday, January 2, 2025
HomeTrailer Talks"द मैन हू न्‍यू इंफीनिटी" का ट्रेलर

“द मैन हू न्‍यू इंफीनिटी” का ट्रेलर

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर के जीवन पर बनने जा रही फिल्‍म ‘द मैन हू न्‍यू इंफीनिटी’ ”The Man Who Knew Infinity” का ट्रेलर रिलीज हुआ। रॉबर्ट कानिजेल के उपन्‍यास आधारित फिल्‍म का निर्देशन मैथ्यू ब्राउन कर रहे हैं, जबकि मुख्‍य भूमिका देव पटेल निभा रहे हैं।

इस फिल्‍म में देव पटेल श्रीनिवास रामानुजन का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्‍म के ट्रेलर में श्रीनिवास रामानुजन का संघर्ष एवं अंत में उनकी की जीत पर बजती हुई तालियों को समेटा गया है। फिल्‍म मणि रत्‍नम की गुरू की याद भी दिलाती है।

ट्रेलर में देव पटेल काफी प्रभावी नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म के लिए पहले आर माधवन का चुनाव किया गया था। मगर, बाद में फिल्‍म निर्माताओं ने इंटरनेशनल एक्‍टर को लेने का फैसला किया। हालांकि, इस ब्रिटिश बॉयोपिक ड्रामा फिल्‍म के भारत में रिलीज होने की तारख़ अभी सामने नहीं आई।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments