मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ट्रैपेड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंटम की ओर से रिलीज किए गए ट्रैपेड ट्रेलर में अभिनेता राजकुमार राव का अभिनय देखने लायक है। असल में, ट्रेलर में अकेले राजकुमार राव ही तो हैं।
ट्रेलर में राजकुमार राव घर से किसी काम के लिए निकलने लगता है। अचानक राजकुमार राव के मोबाइल पर एक घंटी बजती है, जो घर के अंदर पड़ा हुआ है। इसके बाद राजकुमार राव का घर बाहर से लॉक हो जाता है। और राजकुमार राव घर के अंदर बंद हो जाता है। इस दौरान बंदी राजकुमार तरह तरह की हरकतें करता है। राजकुमार राव घर से बाहर निकलने के प्रयत्न करता है। दरवाजा तोड़ता है, घर के साफ को खिड़की से बाहर फेंकता है, जो आपको कुछ समय के लिए बंधे रख सकता है।
हालांकि, ट्रेलर में एक गलती (घर में बंद राजकुमार राव के पास मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल करते हुए राजकुमार राव नजर नहीं आते) साफ नजर आती है। हो सकता है कि ट्रेलर में जो गलती नजर आ रही है, वो फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट हो।
निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने ट्रेलर संपादन में गलती कर दी या सस्पेंस क्रिएट किया है? इस सवाल का जवाब तो 17 मार्च 2017 फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिलेगा।