मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री संदीपा धर, शिव पंडित अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘7 अवर्स टू गो !’ का टीजर रिलीज हो चुका है।
‘लाल रंग’ फिल्म निर्माता कंपनी की तरफ से रिलीज किए गए टीजर में डायलॉग और एक्शन का जबरदस्त मिलान किया गया है।
सौरभ वर्मा निर्देशित फिल्म ‘7 अवर्स टू गो !’ के टीजर में संवाद काफी बेहतरीन हैं, जैसे कि यह मुम्बई है, यहां सुपरमैन भी 40 के ऊपर चलता है ना, तो चालान काटता है उसका भी। सात होस्टिजस हैं मेरे पास, और सात घंटे हैं मुम्बई पुलिस के साथ।
टीजर से एक बात समझ आती है कि एक व्यक्ति कुछ लोगों को बंदी बना लेता है और मुम्बई पुलिस के सामने अपनी शर्त रखता है। इस अभियान की अगुआ हैं एसीपी नंदिनी शुक्ला अर्थात संदीपा धर। संदीपा धर जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं।
करियन प्रोडक्शन हाउस ने ट्रेलर पर काफी मेहनत की है। एक्शन भरपूर ‘7 अवर्स टू गो !’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, टीजर देखकर निर्देशक और कलाकारों को बधाई दी जा सकती है।