मुम्बई। यशराज बैनर्स द्वारा निर्मित और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म सुलतान का ट्रेलर रिलीज हो गया। यशराज बैनर्स की मार्केटिंग जबरदस्त है, इस बात का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के एक घंटे पश्चात ही 1 लाख की संख्या को पार कर गया।
ट्रेलर से एक बात तो साफ हो गई कि शिख़र की तरफ बढ़ता पहलवान अचानक सब कुछ खो देता है। और अचानक जिन्दगी उसको फिर एक मौका देती है, और वे अपनी हारी हुई बाजी को जीत लेता है। जैसे कि हम बहुत सारी फिल्मों में देख चुके हैं।
अक्षय कुमार की चांदनी चौंक टू चाइना के उन दृश्य की साफ झलक दिखती है, जब अक्षय कुमार विरोधियों से लड़ने के लिए तैयारी करता है। उसमें कैलाश आवाज बैकराउंड में गूंजती है तो इसमें सुखविंदर सिंह की।
अब सारा खेल निर्देशक के प्रस्तुतिकरण पर आकर टिक चुका है। यदि निर्देशक कहानी में कसावट बनाए हुए आगे बढ़ता है तो फिल्म सुपर डुपर हिट जा सकती है।
अनुष्का शर्मा हरियाणवी लड़की के किरदार में जंच रही हैं। सलमान ख़ान भी इस फिल्म में अधिक ओवर एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आए, उनके शरीर की थोड़ी सी अकड़न कम हुई है। रणदीप हुड्डा की झलक भी काफी बेहतरीन थी।
बाकी तो ईद पर रहस्य से पर्दा उठ जाएगा।














